Post Views 791
August 21, 2017
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से 13 अगस्त को निकाली गई तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान किए जाने के मामले में प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है और इस मामले को लेकर सोमवार को राजभवन में राज्यपाल कल्याण सिंह को ज्ञापन दिया है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से अब तिरंगा सम्मान अभियान भी चलाया है. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल कल्याण सिंह को बताया कि तिरंगा यात्रा में नेशनल फ्लेग कोड के नियमों की पालना नहीं हुई है. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं ने तिरंगे को झुकाया, लटकाय और यहां तक कि तिरंगे को वाहनों के आगे बांधा गया और हरी झण्डी दिखाने के रूप में काम लिया गया जो कि तिरंगे का अपमान है. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के सामने मांग रखी कि तिरंगा यात्रा में किसी भी तरह से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं होना चाहिए और इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएं. साथ ही अपमान करने वालों की खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए और तिरंगे के सम्मान के लिए राजभवन नियम कायदे भी जारी करे ताकि कोई राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं कर सके.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved