Post Views 841
August 21, 2017
वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की युद्धस्थली हल्दीघाटी बदहाल है. यहां की पीली मिट्टी के दर्रे की मिट्टी धंस रही है. लोक निर्माण विभाग इसका मेंटनेंस ठीक से नहीं कर रहा. मिट्टी गिरने के कारण दर्रे के बीच से निकलना मुश्किल हो गया है. रामदेवरा जाने वाले यात्री इसी रास्ते से गुजरते हैं. रास्ते में मिट्टी धंसी होने के काऱण वो परेशानी में पड़ जाते हैं. और अगर कोई बड़ा वाहन आ जाए तो फिर तो जाम लगना तय है. महाराणा प्रताप की शौर्य भूमि होने के कारण यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. लेकिन सब परेशान होते हैं. अकबर और महाराणा प्रताप की आदिवासी सेना के बीच मेवाड का स्वतंत्रता संग्राम इसी भूमि पर लड़ा गया था. लोकल लोग ये कहते हैं सैनिकों का रक्त गिरने से इस मिट्टी का रंग हल्दी जैसा हो गया. .
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved