Post Views 891
August 21, 2017
देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक मंगलवार 22 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे. सोमवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने इलाहाबाद बैंक अंचल कार्यालय पर धरना दिया.इसमें बैंक कर्मचारियों के पांच और अधिकारियों के चार संगठन शामिल हैं. देशभर के 10 लाख और प्रदेश के 20 हजार बैंक कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे. इसके कारण प्रदेश की पांच हजार बैंक शाखाओं के ताले नहीं खुल सकेंगे और प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है. गौरतलब है कि बैंक कर्मी केंद्र सरकार की बैंकिंग नीतियों का विरोध कर रहे हैं. बैंक कर्मियों का कहना है कि सरकार विलय और निजीकरण के माध्यम से कुछ औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाना चाहती है. सरकार को चाहिए कि जिन औद्योगिक कंपनियों पर 13 लाख करोड़ की राशि बकाया है उन पर आपराधिक मामला दर्जकर कार्रवाई की जाए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved