Post Views 801
August 21, 2017
श्रीगंगानगर में आज सुबह श्यामनगर बस्ती में पुलिस के भारी बंदोबस्त के साथ छापामार कर हथियारों की एक मिनी फेक्ट्री का पर्दाफाश किया. छापामारी के दौरान पुलिस को एक मकान में एक युवक को देसी कट्टा बनाते हुए गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे दो देसी कट्टे और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. सुबह की छापेमारी के बाद पुलिस उपाधीक्षक तुलसीदास के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने पूरी बस्ती के एक-एक घर को की तफ्तीश की.
पुलिस के भारी दल-बल के साथ छापेमारी कि सूचना मिलने के साथ ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग पुलिस की सूचना मिलते ही फरार हो चुके थे.गौरतलब है कि श्याम नगर मूलतः सिकलीगरों का मोहल्ला है और पहले यह हथियार बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बनाये जाते थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved