Post Views 1191
August 20, 2017
अधिसूचना लागू होने के बाद छात्रसंघ चुनाव के संविधान में संशोधन करने पर गुस्साए छात्रों ने रविवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में खूब बवाल मचाया. यूनिवर्सिटी ने इस संशोधन को लेकर अपनी विशेष बैठक बुलाई. सिंडिकेट सदस्य विधायक मोहन लाल गुप्ता भी इसमें शामिल हुए, लेकिन उन्हें छात्रों की नाराजगी झेलनी पड़ी.राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अपना संविधान जारी कर शनिवार को ही छात्रसंघ चुनावों की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन अब ऐन मौके पर यूनिवर्सिटी ने अपने ही बनाए नियम कायदे भी बदल दिए. अपने संविधान में बदलाव करते हुए छात्रसंघ चुनावों में यूजी-पीजी आरयू से ही करने की शर्त डाल दी.इससे कांग्रेस के छात्रसंगठन एनएसयूआई के प्रमुख दावेदार तो चुनाव लड़ने की योग्यता ही खो बैठे. इस पर भड़के छात्रनेता विरोध जताने आरयू पहुंचे. यहां सिंडिकेट सदस्यों से मुलाकात भी की, लेकिन हुआ कुछ नहीं. केवल एक ही सिंडिकेट सदस्य ओम महला ने इस फैसले का विरोध जताया, बाकि सर्वसम्मति से इसे लागू कर दिया गया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved