Post Views 1091
August 20, 2017
प्रतापगढ़ के सलेमगढ़ में रविवार को करंट लगने से तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन झुलस गए। बीती रात को आई आंधी-बरसात से बिजली का तार टूट गया था। बिजली बंद थी और जैसे ही ग्रामीण वहां पहुंचे बिजली चालू हो गई। प्रतापगढ़ में बीती रात को बरसात व आंधी आई थी। घंटाली थाना क्षेत्र के मिलीया का बूथपाड़ा गांव में भी आंधी-बरसात से नुकसान हुआ था। तेज हवा चलने से कई पेड़ गिर गए थे, फसलों को नुकसान हुआ था तथा बिजली के तार टूट गए थे। रात को आंधी के बाद बिजली सप्लाई बंद हो गई थी।आंधी से हुए नुकसान को देखने-पता लगाने के लिए ग्रामीण खेत में गए थे। लक्ष्मण पुत्र दारजी मीणा का भी वहीं खेत है। लक्ष्मण के दो बच्चे अनिल (15) व प्रियंका (10) भी खेत पर गए थे। उनके साथ दो और बच्चे भी थे। खेत पर पानी भरा हुआ था तथा खेत से गुजर रही 11 केवी लाइन टूट कर बिजली के खंभे से टच हो रही थी। लक्ष्मण, अनिल व प्रियंका के बिजली के खंभे के पास पहुंचे ही थे कि बिजली सप्लाई चालू हो गई। इससे वे करंट की चपेट में आ गए। तीनों की चीख भी नहीं निकल पाई। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अनिल व प्रियंका को करंट लगा तो थोड़ी दूर पर मौजूद अंबालाल (15) पुत्र उबिया व कालू (25) पुत्र रावजी उन्हें बचाने को दौड़े। इससे वे भी करंट की चपेट में आ गए। तभी दूर मौजूद ग्रामीणों को समझ आ गया पानी में करंट है। उन्होंने हल्ला मचाया तो लक्ष्मण रामचंद्र व दो और ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंचे। इससे वे भी झुलस गए, लेकिन लकड़ी के डंडों से ग्रामीणों ने उन्हें वहां से बाहर निकाल लिया। हालांकि वे काफी झुलस गए। इसके बाद ग्रामीणों ने सरपंच व बिजली विभाग को इस बारे में सूचना दी। तब जाकर वहां बिजली बंद की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved