Post Views 1061
August 20, 2017
भीलवाड़ा में गुलाबपुरा के खारी के लाम्बा गांव से निकलने वाली क्षतिग्रस्त सड़क पीडब्ल्यूडी प्रशासन द्वारा मरम्मत नहीं करने के कारण बरसों से खस्ताहाल है. इलाके के लोगों ने इस समस्या के मद्देनजर सामूहिक रूप से श्रमदान कर सड़क दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया.जानकारी के मुताबिक लाम्बा गांव से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-148 डी पर भारी वाहनों के निकलने से मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. जिसके कारण इसमें लगाए गए सीमेंट के मोटे ब्लॉक भी जगह-जगह से टूट चुके हैं. इलाके के लोग इसकी शिकायत सरपंच कुलदीप परिहार और आला अधिकारियों से लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से कई बार कर चुके हैं.समस्या से परेशान होकर गांव लोगों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कई लोगों को उसमें जोड़कर सड़क बनाने का बीड़ा उठाया. 15 युवाओं की टोली ने श्रमदान कर सड़कमार्ग को दुरुस्त करने में अपनी अहम भूमिका अदा की.लोगों ने सड़क मार्ग पर रखे टूटे पड़े बड़े-बड़े सीमेंट ब्लॉक को उखाड़कर एक तरफ कर मार्ग को सही करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया. युवाओ का हौसला देख गांव के अन्य युवाओ में भी प्रेरणा जागी और शाम होते-होते और युवा भी श्रमदान के लिए जुट गए. सरपंच कुलदीप परिहार व उपसरपंच कृष्णा सिंह राठौड़ भी मोके पर आकर युवाओ की अच्छे कार्य में हौसला अफजाई की.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved