Post Views 741
August 20, 2017
श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में आज स्कूल शिक्षा परिवार के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में श्रीगंगानगर जिले से आए 270 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम में रायसिंहनगर विधायक सोनादेवी बावरी, अनूपगढ़ विधायक शिमला देवी बावरी और पंचायत समिति प्रधान इंदु सारस्वत ने शिरकत कर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सरकारी स्कूलों की प्रतिभाओं का सम्मान कर दिया लेकिन निजी स्कूलों की प्रतिभाओं का सम्मान तक नहीं किया. इसके मद्देनजर राजस्थान भर के 45 हजार निजी स्कूल संचालकों द्वारा शपथ से सफलता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान से हम लोगों को जागरुक करेंगे और साथ ही विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान भी उसी पार्टी को करेंगे जो पार्टी निजी स्कूलों के प्रति गंभीर होगी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ जिलेभर से उनके परिजनों ने भी शिरकत की.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved