Post Views 901
August 20, 2017
प्रदेश में दिनों दिन बढ़ती जा रही सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए आज डीजीपी अजीत सिंह ने एक आपातकाली बैठक बुलाई. इस मीटिंग में ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों से दुर्घटनाओं के मुख्य कारण और उसे रोकने के प्रयासों पर चर्चा की गई.
राजस्थान पुलिस के मुखिया अजित सिंह ने कहा कि आज मीटिंग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और ट्रैफिक नियमों का पालन कराने से है. उन्होंने साफ कर दिया कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के हर संभव प्रयास किये जाने चाहिए. डीजीपी अजीतसिंह ने जयपुर कमिश्नरेट में ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल से जानकारी ली. वहीं डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को बीआरटीएस को रिव्यू करने की बात कही क्योंकि बीआरटीएस के कारण काफी दुर्घटनाएं और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी जी रही है. किस प्रकार से जाम के हालात में बीआरटीएस का प्रयोग किया जा सकता है इसको लेकर रिव्यू किया जाए साथ ही शहर में चलने वाली लो-फ्लोर बसो और मिनी बसों के स्टोप्स पर काम किया जाना चाहिए जिससे ट्रैफिक रुकने जैसे हालात कम हो सकें. उन्होंने कहा कि शहर में बनाए गए किलर पॉइंट्स पर सम्बंधित विभाग को पत्र लिख कर काम कराया जाए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved