Post Views 791
August 19, 2017
आगामी 22 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों में देशव्यापी हड़ताल रहेगी. आज यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हड़ताल की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की. तारक भवन में हुई इस बैठक में हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तय की गई.इस हड़ताल में देशभर के 10 लाख और प्रदेश के 20 हजार बैंककर्मचारी शामिल होंगे. इसके कारण प्रदेश की 5 हजार बैंक शाखाओं के ताले नहीं खुल सकेंगे और प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होने का अंदेशा है. गौरतलब है कि बैंककर्मी केंद्र सरकार की बैंकिंग नीतियों का विरोध कर रहे हैं. बैंककर्मियों का कहना है कि सरकार विलय और निजीकरण के माध्यम से कुछ औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाना चाहती है. उन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि जिन औद्योगिक कंपनियों पर 13 लाख करोड़ की जो राशि बकाया है उन पर आपराधिक मामला दर्ज कर यह राशि वसूलने के लिए ठोस नीति बनाए. अपनी मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारी और अधिकारियों के सभी 9 संगठन इस हड़ताल में शामिल होंगे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved