Post Views 1291
August 19, 2017
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर में सावित्री बाई फुलेजी छात्रावास की दो छात्राएं सुखविंदर कौर और इंद्राज आज सुबह बीमार हो गईं. इनको राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बीमार छात्राओं ने छात्रावास प्रबंध पर समय पर भोजन नहीं देने का आरोप लगाया है. छात्राओं का कहना है कि उनसे रोटी पकवाने और सब्जी काटने का काम करवाया जाता है. दिन का पहला खाना दोपहर तीन बजे मिलता है और रात का खाना रात के 11 बजे मिलता है. आज जब न्यूज18/ईटीवी राजस्थान की टीम ने कुछ समाजसेवकों साथ लेकर दोपहर तीन बजे छात्रावास का निरीक्षण किया तो वहां पर छात्राएं भोजन का इंतजार कर रही थीं और एक औरत खाना बना रही थी. जब मौके पर प्रशासन को बुलाया गया तो नायब तहसीलदार बजरंगलाल मौके पर पहुंचे, जबकि वार्डन कविता भादू मौजूद नहीं थीं और फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया. गौरतलब है सावित्री बाई फुलेजी छात्रावास श्रीविजयनगर में 50 छात्राओं के लिए है जिसमे वर्तमान में 40 छात्राएं रह रही हैं जिसपर सरकार लाखों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन छात्राओं को उस राशि का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved