Post Views 811
August 19, 2017
राजस्थान में इन दिनों सरकार ने खुले में शौच को लेकर सख्त रुख अपना रखा है. खुले में शौच करने पर शुक्रवार को भीलवाड़ा में जहां7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी जिला कलेक्टरों को इस दिशा में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए. मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी जिला कलक्टरों को राजस्थान को पूरी तरह खुले में शौच मुक्त बनाने के मिशन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये. राठौड़ शासन सचिवालय में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समस्त जिला कलक्टरों के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, ग्राम, ग्राम पंचायतों एवं शहरों को खुले में शौच मुक्त घोषित करने एवं उनके सत्यापन की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि मार्च 2018 तक पूरे राज्य को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जो लक्ष्य रखा है, उसे पूरा करने के लिए अधिकारियों को मिशन की तरह कार्य करना होगा. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिये.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved