Post Views 851
August 19, 2017
केंद्र सरकार की ओर से घुटनों की सर्जरी में काम में आने वाले इम्प्लांट की कीमतें तय करने के बाद अब राजस्थान सरकार भी इस दिशा में नजर टिकाए हुए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को औषधि नियंत्रण प्रकोष्ठ को घुटनों की सर्जरी में काम आने वाले इम्प्लांट के मूल्य और उपलब्धता पर सतर्कता से निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. केन्द्र सरकार के रसायनिक एवं ऊर्वरक मंत्रालय ने 16 अगस्त 2017 को ही एक आदेश जारी कर घुटनों की सर्जरी में काम आने वाले इम्पलांट की कीमतें निर्धारित की थी. चिकित्सा मंत्री ने घुटनों की सर्जरी में काम आने वाले इम्पलांट की निर्धारित कीमतों के बारे में सभी चिकित्सालयो को अवगत करवाने एवं मरीजो से निर्धारित कीमतें ही लिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि घुटनों की सर्जरी में काम आने वाले 15 प्रकार के इम्पलांट की कीमतें निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि इम्पलांट की कीमतों में लगभग 60 से 70 प्रतिशत कमी की गई है. औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में शहर के विभिन्न चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों एवं औषधि नियंत्रक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर घुटनों के मरीजों की सर्जरी में काम आने वाले के इम्पलांट की नयी कीमतों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों एवं इम्प्लांट के थोक विक्रेताओं को इम्पलांट की कीमतों के संबंध में सूचित कर दिया गया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved