Post Views 821
August 18, 2017
प्रदेश भाजपा में पिछले आठ साल से रिक्त चल रहे संगठन महामंत्री के पद पर चंद्रशेखर की नियु्क्ति की गई है. आगामी 23 अगस्त से चन्द्रशेखर संगठन महामंत्री का कामकाज संभालेंगे. वहीं पार्टी के नेताओं ने इस नियुक्ति के बाद दावा किया है कि इससे पार्टी में और मजबूती आएगी.जानकारी के मुताबिक प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में पिछले आठ साल से संगठन महामंत्री का पद रिक्त चल रहा था. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर अव इस पद पर उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संघटन मंत्री के पद पर काम कर रहे चंद्रशेखर को राजस्थान में संगठन महामंत्री के पद की जिम्मेदारी दी गई है. चन्द्रशेखर से पहले इस पर पर प्रकाश चन्द और ओम प्रकाश माथुर रह चुके है.यह पहली बार हो रहा है कि राज्य से बाहर के व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश में संगठन महामंत्री लगाए जाने के पीछे माना जा रहा है कि इससे बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूती मिलेगी जिससे पार्टी अधिक मजबूत होगी. भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने प्रदेश संगठन महामंत्री के पद पर चन्द शेखर को लगाए जाने पर कहा कि एक लंबे समय से जो वैक्यूम बना हुआ था वह खत्म होगा जिसका फायदा पार्टी को मिलेगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved