Post Views 811
August 18, 2017
राजस्थान में जहाजपुर स्वच्छता अभियान के तले खुले में शौच को लेकर जहाजपुर के एसडीएम करतार सिंह ने आज सख्त रुख इख्तियार कर लिया. एसडीएम ने खुले में शौच करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया.
जानकारी के अनुसार छह लोगो को खुले में शौच जाना महंगा साबित हो गया जब उन्हें हवालात में इसकी सजा गुजारनी पड़ी. इसके बाद सभी को जहाजपुर थाने के सब इसंपेक्टर गुमान सिंह ने न्यायालय में पेश किया जहा आरोपियों से 10-10 हजार के जमानत मुचलके ओर 15 दिन में अपने-अपने घरो में शौचालय बनवाने के निर्देश दिया.
एसडीएम करतार सिंह ने बताया कि खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए अब उपखण्ड प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तिर कर लिया है इसी कडी में आज यह कार्रवाई की गई है. अब जागरुरकता अभियान से यदि कोई समझ नहीं पाया तो उसके विरुद्ध कठोर गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई होगी. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि बिजली निगम के अधिकारियों को एक-एक गांव में कुछ घरों की बिजली काटने क निर्देष भी दिए है. गिरफ्तार किए गए लोगों में गोरू, बंसीलाल, धीसू, जगदीष, पीपलूंद और रामलाल शामिल हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved