Post Views 861
August 18, 2017
पाक विस्थापितों के मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने आज राज्य और केन्द्र सरकार से जवाब तलब किया है. जस्टिस गोविंद माथुर की खंडपीठ ने एक समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रसंज्ञान लेकर जनहित याचिका दायर कर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से 24 अगस्त तक जवाब देने को कहा है.जानकारी के मुताबिक न्यायमित्र कमल जोशी ने बताया कि पाक विस्थापित हिंदुओं को भारत में शरण देने और उनकी नागरिकता को लेकर हो रही अनियमितताओं पर राजस्थान हाईकोर्ट ने आज गंभीरता दिखाते हुए प्रसंज्ञान लेकर जनहित याचिका दायर कर सरकार से जवाब तलब किया है. कोर्ट ने अधिवक्ता कमल जोशी और अधिवक्ता सज्जन सिंह को इस मामले में न्याय मित्र नियुक्त कर पूरी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved