Post Views 861
July 23, 2017
अपनी लैंगिकता को लेकर लंबे समय तक साहित्य जगत में बहस का विषय रहे प्रख्यात नाटककार विलियम शेक्सपीयर के बारे में ये कयास लगाया गया है कि हो सकता है कि वह समलैंगिक रहे हों. यह कयास एक सर्वोच्च ब्रिटिश थियेटर निर्देशक ग्रेग डोरान ने लगाया है.
उन्होंने जोर देकर कहा है कि कलाकारों के लिये समलैंगिक चरित्रों के रुझान को छिपाना अब और स्वीकार्य नहीं है. ब्रिटेन की प्रमुख नाटक कंपनी रॉयल शेक्सपीयर के कलात्मक निर्देशक ग्रेग डोरान ने कहा कि उनका विचार है कि यह शेक्सपीयर की लैंगिकता ही थी जिसने इस प्रख्यात नाटककार को वह तटस्थ अंतर्दृष्टि दी जिसने उन्हें उनके काम में मदद की.
डोरान ने कहा, मुझे लगता है कि उन पर लंबे समय तक काम करने के बाद मेरी यह समझा बनी है कि इस तटस्थता ने ही शेक्सपीयर को यह नजरिया प्रदान किया होगा. उन्होंने बीबीसी रेडियो को बताया कि संभवत: अपने खुद के लैंगिक रूझान के चलते ही वह अपने वैनेटियन यहूदी, मिस्र की महारानी जैसे चरित्रों के भीतर पैंठ बना पाए .
डोरान ने कहा कि शेक्सपीयर की लैंगिकता को समझने का सुराग उनके गीतों में छिपा है. डोरान ने कहा, उन्होंने 154 गीतों का पहली एडिशन लिखा जो 1609 में प्रकाशित हुआ और इनमें से 126 गीत एक पुरुष को संबोधित थे, महिला को नहीं. उन्होंने कहा कि निर्देशकों को शेक्सपीयर के समलैंगिक चरित्रों के लैंगिक रूझान को छुपाने का प्रयास नहीं करना चाहिये.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved