Post Views 921
July 23, 2017
इराक के मोसुल में लापता 39 भारतीयों का सुराग नहीं मिलने के खुलासे के बाद से राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
जहां एक ओर आम आदमी पार्टी ने इस मसले को संसद में उठाने की बात कही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस लापता भारतीयों के बारे में गलत जानकारी देने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मामले में सरकार का बचाव किया है.
इसके अतिरिक्त कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार को यह स्पष्टीकरण देना होगा कि नवंबर 2014 से अब तक 3 साल होने वाले हैं, सरकार बार-बार एक ही बात कह रही है कि इराकी प्रशासन और रेड क्रिसेंट को ओर से इन भारतीयों के सलामत होने की जानकारी मिली है. हालांकि पूरे देश को इस बारे में चिंता थी.
अमित शाह ने किया सरकार का बचाव
जयपुर में उन्होंने कहा कि मोसुल में लापता भारतीयों की तलाश अब भी जारी है. हालांकि सरकार की ओर से इस बाबत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आजतक के खुलासे के बाद अब सोमवार को आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान लापता भारतीयों के मामले को संसद में उठाएंगे. इस संबंध में वह स्थगन प्रस्ताव और चर्चा की मांग करेंगे.
विदेश मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव की तैयारी
इराक के मोसुल से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट के बाद लापता 39 भारतीयों के मामले पर कांग्रेस ने सरकार से जवाब मांगा है. शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने स्वराज पर देश को भ्रमित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इंडिया टुडे की इंवेस्टिगेशन ने साबित कर दिया है कि विदेशमंत्री सुषमा स्वराज झूठ बोल रही हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के लोगों से झूठ बोलने और 39 भारतीयों के परिवार की भावनाओं से खेलने के लिए विदेशमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि संसद में विदेश मंत्री द्वारा दी गई जानकारी भ्रामक है. हमें इनके जीवित होने को लेकर कर चिंतित होना चाहिए. अगर वहां जेल नहीं है, तो हमें यह देखना चाहिए कि क्या विदेश मंत्रालय ने जानकारी सत्यापित की है.
विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे परिजन
लापता भारतीयों के परिजनों ने भी दो दिन में दिल्ली आकर विदेश मंत्री से मिलने की बात कही है. हाल ही में इन लापता लोगों के परिजन सुषमा स्वराज से मिले थे, तब सुषमा स्वराज ने कहा था कि ये 39 लोग मोसुल के पास किसी जेल में हो सकते हैं और इराकी एजेंसियां इनकी तलाश कर रही हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved