Post Views 821
July 18, 2017
भारत और चीन के बीच पिछले कुछ समय से चल रहे सीमा विवाद के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल 26-27 जुलाई को बीजिंग जाएंगे. डोभाल वहां ब्रिक्स देशों के एनएसए की होने वाली बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. इस दौरान वह चीनी स्टेट काउंसलर यांग जिची के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, भारत सिक्किम में चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर कूटनीतिक हल निकालने की कोशिश कर रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हेम्बर्ग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी, हालांकि चीन सरकार का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच कोई आधिकारिक मुलाक़ात नहीं हुई. इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने भी कहा था कि मैं इस मुद्दे को आप पर छोड़ते हैं कि इस तस्वीर से आप क्या सोचते हैं कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है.
गौरतलब है कि इस मुद्दे परने भी नई दिल्ली में विपक्ष की बैठक बुलाई है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी पार्टियों को हालात से अवगत कराएंगे, बैठक राजनाथ सिंह के घर पर होगी. बैठक का मकसद 17 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र से पहले दोनों मुद्दों पर विपक्षी पार्टियों को विश्वास में लेना है.
आपको बता दें कि सिक्किम सेक्टर के डोकलम में भारत तथा चीन के बीच गतिरोध को एक महीना बीत चुका है, जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. की सेनाओं के बीच सिक्किम में जून से विवाद है. यह विवाद उस समय शुरू हुआ, जब चीन ने उस क्षेत्र में सड़क निर्माण का प्रयास किया, जिसे भूटान अपना होने का दावा करता है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved