Post Views 741
July 15, 2017
अजमेर। पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज मालिनी अग्रवाल ने कुख्यात एवं इनामी गैगस्टर आनन्दपाल के गांव सांवराद में हुई श्रंद्धाजलि सभा के दौरान उपद्रव फैलाने की घटना पर दर्ज हुई एफआईआर के बारे में स्थिति स्पष्ट की है।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि थाना प्रभारी जसंवतगढ़ ने उन्हंे अवगत कराया है कि एफआईआर के काॅलम संख्या 7 में 12 हजार की संख्या अंकित किए जाने का तात्पर्य यह है कि घटना के दिन घटना स्थल पर करीब 12 हजार लोग एकत्रित हुए थे। उनमें से ही आरोपियों को चिन्हित करना शेष है। इसलिए एफआईआर के काॅलम संख्या 7 में ‘12 हजार में से आरोपियों का चिन्हिकरण शेष है ’ अंकित किया जाना था। इसका अर्थ यह नहीं है कि 12 हजार लोगों को आरोपी बनाया गया है।
अजमेर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा है कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है। किसी भी निर्दोष व्यक्ति को आरोपी नहीं बनाया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved