Post Views 741
July 15, 2017
अजमेर। जिला कलैक्ट्रेट व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर के पीछे स्थित मस्जिद के पास शनिवार को दीवार बनाई जा रही थी, जिसका टाईपिस्ट व वकीलों ने विरोध करते हुये एसडीएम को शिकायत करने पर मौके पर पहुंचे प्रशासन तुरंत प्रभाव से दीवार को तुडवाकर मामला शांत करवाया है।
जानकारी के अनुसार कलैक्ट्रेट परिसर के पीछे स्थित मूवी मुबारक मस्जिद के पास बगीचा बनाने के लिये बनाई जा रही दीवार का शनिवार सुबह वहां बैठने वाले नीति पत्र लेखक, टाईपिस्ट समेत वकीलों ने यह कहते हुये विरोध करना शुरु किया कि यहां वैसे लोगों के वाहनों से रास्ता जाम हो जाता है, जिसके कारण यहां से निकलने में परेशानी होती रहती है। मुवी मुबारक मस्जिद के पास खाली पडी जमीन पर मस्जिद से जुडे लोग बगीचा बनाना चाह रहे चलते उन्होने दीवार बनाने का काम शुरु कर दिया, देखते ही देखते हिन्दूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया तो एसडीएम व एएसपी समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझाईश करके शांत करवाया और रास्ते में आ रही दीवार को तुडवाने के बाद मामला शांत होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved