Post Views 741
July 15, 2017
अजमेर। लोगों के मोबाइल पर फोन करके बैंक खाते व एटीएम की जानकारी लेकर हजारों रुपए बैंक खाते से निकालने की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है, गुरुवार को नाका मदार रहने वाली एक महिला को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें फ़ोन करने वाले ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर उसका एटीएम नम्बर व बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करके उसके खाते करीब साढे नौ हजार रुपए की चपत लगा दी। पीडित महिला की शिकायत पर अलवरगेट थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों की माने तो गांधीनगर, मदार निवासी सोनिया पत्नी अनिल के फोन पर गुरुवार १३ जुलाई की शाम सवा चार बजे अज्ञात नम्बर से फोन आया था, फोन कर्ता ने उसे खुद को बैंक का मैनेजर बताकर कहा कि तुम्हारा बैंक खाता सीज किया जा रहा है, यदि उसे चालू रखना है तो उसे तुरन्त एटीएम नम्बर, पिन नम्बर व बैंक खाता संख्या का ब्यौरा फोन पर बताया जावे। पीडिता का कहना है कि बैंक खाता सीज होने के भय से उसने फोनकर्ता को बैंक संबंधी जानकारी देकर फोन बंद कर दिया।
पीडिता कहना है कि कथित बैंक मैनेजर का फोन आने के पांच मिनट बाद ही उसके फोन पर बैंक का मैसेज आया कि उनके खाते से क्रेडिट कार्ड द्वारा साढे नौ हजार की निकासी हुई है। यह जानकारी मिलते ही सोनिया तुरन्त बैंक पहुंची और बैंक मैनेजर को घटना से अवगत कराया तो बैंक मैनेजर ने सोनिया को बताया कि उनकी ओर से उन्हें फोन नहीं किया गया था। बाद में सोनिया ने अलवरगेट थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज करा दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved