Post Views 831
July 15, 2017
अजमेर। सिविल लाइंस पुलिस थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में तैनात सहायक अनुभाग अधिकारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के शिकार हुये अधिकारी ने पुलिस थाने मेें मारपीट करने वाले के विरुद्घ शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अनुसंधान शुरु कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर रोड स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अनुभाग अधिकारी के पद पर तैनात दयानन्द कॉलोनी, रामनगर निवासी परमेश्वर माहेश्वरी लाल पुत्र रामनिवास (५५) ने सिविल लाइन थाने को शिकायत दी है कि ११ जुलाई, २.१७ की सुबह ग्यारह बजे जब वे अपनी सीट पर बैङ्गे थे तो राजस्थान बोर्ड के पूर्व कर्मचारी अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने उनके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि उक्त शिकायत पर आरोपी मोहन सिंह रावत के खिलाफ भादसं. की धारा ३२३ व ३४१ के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved