Post Views 1131
July 15, 2017
सिटी रिपोर्टर- प्रसिद्घ फिल्म अभिनेता रज्जा मुराद व अली खान ने शनिवार को विश्व विख्यात सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हजारी देकर दरगाह की चौखट चूमी।
फिल्म अभिनेता रज्जा मुराद व अली खान ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर व अकीदत के पू*ल पेश कर अमन-चैन की दुआ की और अपने पि*ल्मी केरियर के लिये दुआ मांगी। इस दौरान दरगाह मेें रज्जा मुराद व अली खान के आने की सूचना जैसे ही लोगों की मिली तो दरगाह में उनके चाहने वालों की भारी भीड जमा हो गई। दरगाह थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने मय जाब्त के साथ रज्जा मुराद व अली खान को कडी सुरक्षा के बीच दरगाह लेकर पहुंचे, जहां खादिम सैय्यद कुतुबुद्दीन सखी ने उन्हें दरगाह जियारत करवाई और जियारत के बाद दस्तारबंदी करके तबर्रुक तकसीम किया। इस दौरान में फिल्म अभिनेता मुराद व अली को चाहने वाले मोबाइल से फ़ोटो खींचते हुये देखे गये।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved