Post Views 751
July 15, 2017
अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के लॉयनेस क्लब प्रान्त ३२३३ ई २ का प्रान्तीय पदस्थापना समारोह २३ जुलाई को बिरला सिटी वाटर पार्क में आयोजित किया जाएगा।
प्रान्तीय सचिव सीमा पाठक ने बताया कि समारोह में राजस्थान एवम मध्यप्रदेश के ६० से अधिक क्लब्स के पदाधिकारी, क्लब अध्यक्ष, सचिव एवम प्रांतीय पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि समारोह के पदस्थापना अधिकारी पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन संजय खेतान, विशिष्ठ अतिथि मल्टीपल चेयरमैन लायन अरविंद चतुर, मुख्य अतिथि जनरल सेकेट्ररी मुकेश माथुर होंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रान्तपाल सतीश बंसल करेंगे। उपप्रान्तपाल डॉ. डी. एस. चौधरी एवं अविनाश शर्मा कार्यक्रम के अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रान्त की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जाएगी। इससे एक दिन पूर्व २२ जुलाई को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे क्लब के सदस्यों द्वारा रंगारंग आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved