Post Views 841
July 15, 2017
अजमेर। देश के चैनल जी टीवी पर २२ जुलाई से प्रसारित होने वाले रियलिटी शो इंडिया बेस्ट जुडवा में अजमेर की जुडवा बेटिया हर्षा-वर्षा कोठारी भी प्रमुख रोल में नजर आएगी। शो के प्रोड्यूसर रघु राम एवं राजीव लक्ष्मण (रोडीस फेम, एम.टी.वी.) हैं।
शो के एंकर करनवीर रहेंगे। यह शो १८९ देशों में एक साथ प्रसारित होगा। यह पहला मौका होगा जब अजमेर की दो जुडवा बेटियां ऐसे शो में भाग लेकर राजस्थान का नाम गौरवान्वित करेगी।
जी टीवी की ओर से यह शो खासतौर पर देश के उन जुडवा भाई या बहनों पर तैयार किया गया है, जो कि अपने आप में विशेष है। देशभर से चुनी गई श्रेष्ठ ११ जुडवा जोडियों में अजमेर की हर्षा-वर्षा कोठारी भी शामिल है।
शो में जुडवा भाई बहनों के जीवन के कई पहलुओं का फिल्मांकन कर उसे प्रसारित किया जाएगा । हर्षा-वर्षा कोठारी सहित देशभर के ११ जुडवा भाई बहनों को देश के श्रेष्ठ जुडवा के रूप में शामिल कर शो तैयार किया जा रहा हैं । शो की शूटिंग मुम्बई में युद्घ स्तर पर चल रही हैं ।
अजमेर की इन दोनों बहनों ने अजमेर की संस्कृति स्कूल एवं मदस विश्वविद्यालय मेंं शिक्षा ग्रहण की। हर्षा कोठारी इन दिनों सी.एस. एवं वर्षा कोठारी आर्केटेक्ट एवं इंटीरियर डिजाइनिंग की पढाई कर रही हैं । कोठारी परिवार की जानकारी भी शो में प्रसारित होगी, इस सम्बन्ध में गत दिनों अजमेर में भी मुम्बई से आई टीम ने दो दिनों तक शूटिंग की थी । रियलटी शो - इंडिया बेस्ट जुडवा - २२ जुलाई से प्रत्येक शनिवार-रविवार रात ८ बजे से प्रसारित होगा।
बचपन से ही प्रतिभाशाली है दोनों जुडवा बेटियां-कोठारी-रियलिटी शो में आने वाली हर्षा-वर्षा कोठारी के माता-पिता संतोष-अनिल कोठारी ने बताया कि उनकी दोनों जुडवा बेटियां बचपन से ही प्रतिभाशाली और मेहनती है। दोनों ही बहनों में असीम प्यार और लगाव है। हमारी दुआ है कि वे इस शो में सर्वश्रेष्ठ जुडवा बहनों की जोडी के रूप में देेशभर में अपनी पहचान बनाए और अजमेर एवं परिवार का नाम रोशन करे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved