Post Views 811
July 15, 2017
सिटी रिपोर्टर- केसरगंज स्थित आर्यसमाज अजमेर के तत्वावधान में सत्संग भवन में रविवारीय साप्ताहिक सत्संग प्रातः 8.00 बजे आचार्य अमरसिंह शास्त्री के ब्रह्मत्व में देवयज्ञ व ब्रह्मयज्ञ से आरम्भ होगा।
सत्संग में प्रवचन श्रद्धानन्द शास्त्री का होगा तथा ईष वन्दना, ईष्वरभक्ति भजन शान्ती शास्त्री ऋषि भक्ति गीत बालक खुषवन्त एवं साथी एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती का अमरग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाष कथा वाचन डॅा0 राधेष्याम शस्त्री द्वारा किया जायगा।
इस अवसर पर नगर के सभी आर्यजनों व धर्मप्रेमी सज्जनों से निवेदन है कि सत्संग में अधिक से अधिक प्रधार कर धर्म लाभ प्राप्त करें। सत्संग कार्यक्रम का संचालन मंत्री चन्दराम आर्य करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved