Post Views 1161
July 15, 2017
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
कलेक्ट्रेट स्थित मूवी मुबारक मस्जिद के पीछे खाली पड़ी जमीन पर बगीचा लगाने के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया। मस्जिद के पीछे खाली पड़ी जमीन पर कलेक्ट्रेट आने वाले लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इसी भूमि पर मस्जिद से जुड़े लोग बगीचा बनाना चाह रहे थे। जिस पर हिंदूवादी संगठनों के लोगो ने विरोध दर्ज करवाया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम मोके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। दोनों पक्षो में सहमति के साथ ही निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि इस भूमि पर वकील ओर स्टाम्प विक्रेता अपने वाहन खड़े कर देते हंै। मामले में समझाइश के बाद दोनों ही पक्षो के लोग मौके से रवाना हो गए तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved