For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102908517
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के मौके पर संस्था के जागरूकता अभियानों द्वारा रूकवाए पांच बाल विवाह |  Ajmer Breaking News: भगवान परशुराम संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श-श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: वासुदेव देवनानी के निवास पर नामदेव समाज द्वारा स्वागत व अभिनन्दन |  Ajmer Breaking News: कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमलें को लेकर  को पुष्कर पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।  |  Ajmer Breaking News: भैरव धाम राजगढ़ पर चढाया 15,551 फिट का साफा |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले पाकिस्तान का झंडा जलाकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के सावे को अबूझ सावा माना जाता है लेकिन इस बार शास्त्रों के अनुसार आखा तीज के दिन शादी विवाह के लिये शुभ नही माना जा रहा । |  Ajmer Breaking News: सात माह के बच्चे का अपहरण करने वाले सभी आरोपी को हुए गिरफ्तार,  |  Ajmer Breaking News: बढ़ती गर्मी के साथ अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, |  Ajmer Breaking News: बिना दवा स्वस्थ जीवन संभव, सिलोरा पंचायत समिति एवं रूपनगढ़ ग्राम पंचायत में एकात्म अभियान योग की पहल | 

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जर्मनी में ठहरने के लिए नहीं मिला होटल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को

Post Views 801

July 8, 2017

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विदेश में बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित G-20 में हिस्सा लेने पहुंचे ट्रंप को वहां ठहरने के लिए होटल तक नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि हैम्बर्ग में ट्रंप के लिए बड़ा होटल बुक करने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, ट्रंप के साथ हैम्बर्ग का दौरा कर रहे स्टाफ ने G-20 के नेताओं से मुलाकात से पहले होटल बुक करने में देरी कर दी, जिसके चलते अमेरिकी राष्ट्रपति को ठहरने के लिए बड़ा होटल नहीं मिल रहा है.

जर्मनी के स्थानीय अखबार हैमबर्गर अबेंडब्लाट के मुताबिक फॉर सीजन्स होटल ने रूम उपलब्ध नहीं होने की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी करने से इनकार कर दिया. जब ट्रंप को शहर के किसी बड़े होटल में ठहरने की इजाजत नहीं मिली और बाहर निकलना पड़ा, तो बेहद शर्मिंदगी महसूस हुई. दिलचस्प बात यह है कि रियल एस्टेट दिग्गज डोनाल्ड ट्रंप खुद कई लग्जरी होटलों के मालिक हैं. उनके होटल अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में हैं. हालांकि जर्मनी में उनके एक भी होटल नहीं हैं.

बजफीड न्यूज के मुताबिक सऊदी अरब के किंग सलमान और उनका स्टाफ फॉर सीजन्स होटल और हैम्बर्ग के दो बड़े होटलों में ठहर रहा है. हालांकि ट्रंप हैम्बर्ग के सीनेट हाउस और उनका स्टाफ शहर में स्थित अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास में ठहर रहा है. बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पार्क हयात में ठहरे हुए हैं. वह जी-20 समिट से इतर डोनाल्ड ट्रंप से सीरिया मसले को लेकर चर्चा करेंगे. वहीं, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटलांटिक केम्पिंस्की होटल में ठहरे हुए हैं. जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो भी इसी होटल में ठहरे हुए हैं. यह पहली बार नहीं है, जब अमेरिकी स्टाफ ने समय से होटल बुक नहीं करने की गलती की है.


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved