Post Views 871
July 5, 2017
अजमेर। अजमेर के जीआरपी थाना पुलिस ने डोडा पोस्ट के खिलाफ कार्यवाही करते हुए २७ किलो चार सो ग्राम डोडापोस्त के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।*
जीआरपी थाना पुलिस ने के अनुसार बुधवार को विशेष चैकिंग अभियान के दौरान जीआरपी पुलिस ने नीमच निवासी शाहरुख व जाहिद करीब २७ किलों से डोडा पोस्त के साथ गिरप*तार किया है। पुलिस ने बताया कि शाहरुख व जाहिद नीमच से ही अलग अलग थैले में डोडा पोस्त भरकर लाये थे और नोहर भादरा में किसी को बेचने की प्लानिग में थे, इससे पहले ही अजमेर जीआरपी पुलिस ने दोनों को अजमेर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है वहीं माल भी जब्त किया गया है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved