Post Views 1131
July 5, 2017
सिटी रिपोर्टर- पवित्र हज यात्रा की उड़ान 13 अगस्त से प्रारम्भ होगी। हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन के लिए प्रशिक्षण शिविर व टीकाकरण 8 जुलाई को दरगाह के महफिल खाने में आयोजित होगा। खादिमउलहुज्जाज मोहम्मद महमूद खान ने बताया कि हज के मुकद्दस सफर पर जाने वाले सभी लोगों को हज कमेटी की ओर से प्रशिक्षित किया जाता है। इसके लिए शिविर का आयोजन दरगाह में किया जाएगा। इस दौरान हज यात्रा के दौरान होने वाली धार्मिक क्रियाओं की जानकारी के साथ-साथ यात्रा के दौरान काम आने वाली वस्तुओं की भी जानकारी दी जाएगी। हज कमेटी द्वारा हज की उड़ान का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। पहली उड़ान 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे रवाना होगी। अंतिम उड़ान 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे जाएगी। प्रतिदिन दो हवाई जहाज जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे जिनमें 840 हज यात्री जाएंगे। हज के पश्चात 26 सितम्बर को प्रथम जत्था लौटेगा। खान ने बताया कि हाजियों की खिदमत के लिए बोर्डिंग पास व पासपोर्ट अजमेर में ही उपलब्ध कराने के लिए खादिमउलहुज्जाज प्रयास करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved