Post Views 1161
July 5, 2017
अजमेर 05 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13, फाॅयसागर में 7.9, रामसर में 0.10, शिविसागर न्यारा 5.8, पुष्कर में 6.8, अजगरा में 2.3, ताज सरोवर अरनिया में 5, पारा में 1.5, नारायण सागर खारी में 1.5 तथा देह सागर बडली में 4.11 फीट पानी है।
इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.6, खानपुरा तालाब 1, चैरसियावास में 1.6, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 3.4, जवाजा तालाब में 1.3, छोटा तालाब चाट में 2.10, बूढ़ा पुष्कर में 1.6, कोड़िया सागर अरांई में 4, जवाहर सागर सिरोंज में 3.6, सुरखेली सागर अरांई में 4.6, बिजयसागर लाम्बा में 0.6, विजयसागर अकोड़िया 0.6, विजयसागर फतेहगढ़ 2, बांके सागर सरवाड़ में 6 फीट पानी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved