Post Views 871
July 5, 2017
अजमेर। श्रीराम सेना की उपजिला प्रमुख रेखा हाडा के नेतृत्व में महिलाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दिए ज्ञापन में न्यू टीचर्स कॉलोनी काजीपुरा में बिजली की परेशानी दूर करने की मांग की। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से लाइट व्यवस्था बिगडी हुई है। सिंगल फेज कनेक्शन आता है। पावर कम व ज्यादा आने से लोगों के घरों में बिजली उपकरण फुंक रहे हैं, इसकी शिकायत टाटा पावर कंपनी से भी की गई,लेकिन शिकायत का कोई निवारण नहीं हुआ। जिससे लोगों को आर्थिक चपत लग रही है। ज्ञापन देने में अनिता, ममता, सबीना, तैरूलनिशां, दुर्गा देवी, हेमलता, सुशीला,इन्द्रासेन, संगीता व सरिता आदि मौजूद रही।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved