Post Views 851
July 5, 2017
अजमेर। महावीर इंटरनेशनल के स्थापना सप्ताह के अवसर पर बुधवार को महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सुंदर विलास स्थित कॉम्पलैक्स में नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण कैम्प का आयोजन किया गया।
केंद्र चेयरमैन अशोक छाजेड व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि ये दवा ५३ जडी बूटियों के मिश्रण से बनाई गई है तथा सर्दी, जुकाम, बलगम, अस्थमा, त्वचा रोग, मधुमेह, जोडों का दर्द, डस्ट एलर्जी इत्यादि रोगों में कारगर है, साथ ही साथ ये दवा शरीर की रोग निरोधक क्षमता को भी बढाती है। आज करीबन ३५०मरीजों को दवा वितरित की गई, अभी तक करीब ११३५०मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। इस अवसर पर गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राजकुमार गर्ग, सबा खान, गीता रवी, संतोष पंचोली, रूपाली नंदा, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली, दीपाली माथुर इत्यादि उपस्थित थे।मणिकुंज में जैन साध्वी डॉ. ज्ञानलता सहित नौ साध्वियों का मंगल प्रवेश, उमडा सकल
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved