Post Views 861
July 5, 2017
अंराई। तीन दिन पूर्व किशनगढ- मदनगंज के यज्ञ नारायण हॉस्पीटल में कवरेज कर रहे एक पत्रकार पर मेल नर्स निरजंन सिंह द्वारा मारपीट व अभद्रता का व्यवहार किया, जिसकी अंराई प्रेस क्लब के पत्रकारों ने निंदा की है।
अंराई पत्रकार संघ के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सारण ने बताया कि गत दिनों किशनगढ-मदनगंज के यज्ञनारायण हॉस्पीटल में कवरेज कर रहे इन्द्रजीत उबाना के साथ मेल नर्स निरंजन सिंह द्वारा मारपीट की गई। यह घटना एक बडी दुर्भाग्य पूर्ण है, पत्रकार संघ ने इसी घटना की निंदा करते हुये कहा कि मेल नर्स निरंजन के खिलाप सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। पत्रकार मोसिन हसन, उमेश शर्मा, राजेश शर्मा, कैलाश बाबा, राजेश पुुमावत, राजेश गुलानियां ने घोर निंदा करते हुये कहा कि अगर आरोपित मेल नर्स कर्मी के खिलाप जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकारों को मजबूर होकर उग्र आंदोलन करना पडेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved