Post Views 801
July 5, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात की. रिवलिन ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का स्वागत की. दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले. पीएम मोदी सफेद सूट पहने हुए हैं और नीली रुमाल लिए हैं. दरअसल, इजरायल के झंडे का रंग सफेल और नीला है. अब कुछ ही देर में दोनों देशों के बीच करीब 17 हजार करोड़ का समझौता होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि आई फॉर इंडिया और आई फॉर इजरायल यानी दोनों देशों के नाम की शुरुआत आई से होती है. उनका मतलब था कि इंडिया इजरायल के लिए है और इजरायल भारत के लिए है. इसके अलावा मोदी ने इजरायल का मतलब इज रियल फैक्ट बताया. उन्होंने इजरायली राष्ट्रपति कहा कि आप प्रोटोकॉल तोड़कर लेने आए. यह आपका सवा सौ करोड़ भारतीयों के प्रति प्रेम है. वह इजरायल में हुए स्वागत से अभिभूत हैं. वहीं, इजरायली राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बड़े नेता हैं. उन्होंने कहा कि उनको अपनी भारत यात्रा याद रहेगी. यह दोनों देशों की दोस्ती के लिए ऐतिहासिक दिन है.
इससे पहले मंगलवार को मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर इजरायल दौरे पर पहुंचे, जहां इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. आज पीएम मोदी के इजरायल दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, निवेश और अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्र में समझौते हो सकते हैं. गंगा सफाई अभियान को लेकर भी दोनों देशों के बीच करार होने की संभावना है. दुनिया में पानी शुद्धिकरण की सबसे बेहतरीन तकनीक इजरायल के पास ही है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved