Post Views 761
July 5, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर इजराइल दौरे पर पहुंचे, जहां इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. आज पीएम मोदी के इजराइल दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, निवेश और अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्र में समझौते हो सकते हैं. गंगा सफाई अभियान को लेकर भी दोनों देशों के बीच करार होने की संभावना है. दुनिया में पानी शुद्धिकरण की सबसे बेहतरीन तकनीक इजराइल के पास ही है. इसके अलावा पीएम मोदी आज इजराइली राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात भी करेंगे.
इससे पहले मंगलवार को दोनों प्रधानमंत्रियों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पीएम नेतन्याहू ने मोदी के इजरायल दौरे के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह योग के प्रति मोदी के उत्साह से काफी प्रेरित हुए और उम्मीद जताई कि भारत-इजरायल साथ मिलकर बेहतर भविष्य के लिए बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल में हुए स्वागत पर कहा कि मेहमान नवाजी से उन्हें घर की याद आ गई. मोदी ने कहा कि भारत विश्व की तेजी से तरक्की करती अर्थव्यस्था है और हम नई तकनीक व शोध को बढ़ावा देने में लगे हैं. उन्होंने कहा, सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है. भारत को यहूदी बेटे-बेटियों पर गर्व है. दोनों देशों के सामने एक जैसी चुनौती है और दोनों देशों का जोर आर्थिक विकास पर है.
इजराइल में पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
1. सुबह 10:30 बजे इजराइल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात करेंगे.
2. 10:30 बजे दोनों देशों के बीच समझौता दस्तावेजों की अदलाबदली होगी.
3. 11:20 बजे किंग डेविड होटल के लिए रवाना होंगे.
4. 02:35 बजे किंग डेविड होटल में मोशे हॉल्जबर्ग और उनके परिजन से मुलाकात करेंगे.
5. 03:00 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे.
6. 03:30 बजे तेल अवीव कंवेंशन सेंटर में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
7. 04:30 बजे इजराइल में विपक्ष के नेता से मुलाकात करेंगे.
7. 05:20 बजे इजराइल म्यूजियम को रवाना होंगे.
भारत और इजराइल के बीच हो सकते हैं ये समझौते
1. दोनों देश कारोबार और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग के लिए चार करोड़ डॉलर के साझा कोष गठित कर सकते हैं.
2. रक्षा और कृषि क्षेत्र के अलावा पानी शुद्धिकरण को लेकर समझौते हो सकते हैं.
3. गंगा सफाई को लेकर समझौता हो सकता है.
4. मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए निवेश पर सहमति बन सकती है.
5. दोनों देश साइबर सुरक्षा पर समझौता कर सकते हैं.
6. सैन्य तकनीकी के आदान-प्रदान पर भी सहमति बन सकती है.
7. भारत और इजराइल एक दूसरे के यहां सांस्कृतिक केंद्र खोलने पर सहमत हो सकते हैं.
8. इनोवेशन, साइंस, टेक्नोलॉजी, विकास के अलावा बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग इजराइल में करने को लेकर सहमति बन सकती है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved