Post Views 1041
July 4, 2017
अजमेर। महावीर इन्टरनेशनल अजयमेरु के तत्वाधान में बुधवार को ५वां नि:शुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन सुबह१०से ११ बजे तक वर्धमान कॉम्पलेक्स पर आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष अशोक छाजेड एवं उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि शिविर में विशेष ५३ जडी बूटियों से बनाई गई आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया जायेगा जिनमें बदलते मौसम में होने वाली एलर्जी एवं बीमारियों के अलावा अन्य बिमारीयों जिनमें साइनस, चर्म रोग, मधुमेह, सर्दी, जुकाम, खांसी, बलगम, अस्थमा, घुटने का दर्द, चर्म रोग, निमोनिया, माईग्रेन, कील मुहासे, कोलिस्ट्रोल, हृदय रोग इत्यादि से सम्बन्धित रोगों के निवारण में लाभदायक है । उक्त शिविर में अब तक लगभग १११००रोगियों को नि:शुल्क दवाई का वितरण किया जाकर लाभान्वित किया जा चुका है तथा रोगियों की अथक मांग को ध्यान में रखते हुए यह छठा शिविर आज पुन: .५ जुलाई को सामाजिक सरोकार के मध्य नजर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की सेवा करना है जब भी संस्थान की आवश्यकता होगी तो संस्थान इनके साथ मिलकर समाज सेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर हैं। उक्त शिविर में अशोक छाजेड, कमल गंगवाल, समाज सेवी प्रेमराज छाजेड, सहित संतोष काठेड, गजेन्द्र पंचोली, विजय पांण्डया, सुरेश कासट, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदम चन्द जैन, सचिव गजेन्द्र बोहरा, राजेश जैन, विकास अगवाल, राजकुमार गर्ग, गौतमचंद रांका गुंजन माथुर, सहित संस्थान के सभी पदाधिकारियों के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved