Post Views 831
July 4, 2017
अजमेर। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ बी के कौल नगर में बुधवार को सोहन लाल महाराज की शिष्या डॉ ज्ञानलता महाराज साहब का अपनी शिष्य मंडली के साथ चातुर्मास के लिये ५जुलाई को सुबह श्री प्रज्ञा भवन अरिहंत कॉलोनी पुष्कर रोड से विहार कर मणिकुंज सेवा संस्थान बी के कौल नगर में आठ बजे मंगल प्रवेश करेंगी। संघ के प्रवकता गजेन्द्र बोहरा व संघपति शिखरचंद जैन ने बताया कि साध्वी डॉ ज्ञानलता महाराज आदि ठाणा नौ का मंगल प्रवेश समारोह के मुख्य अतिथि एस एस कोठारी लोकायुत्त* राजस्थान होगे। अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी करेंगे। विशिष्ट अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेडा व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत होंगे। बोहरा ने बताया कि दैनिक कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह प्रार्थना, सूर्योदय के बाद नौ से १०.१५ बजे तक प्रवचन, मध्यान्ह २से ३ बजे तक धार्मिक प्रतियोगितायें होगी। प्रत्येक रविवार बालक-बालिका शिविर, गुरुवार को श्राविका शिविर होगें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved