Post Views 11
July 3, 2017
अजमेर। श्री महावीर स्मारक सेवा समिति द्वारा समिति के खाईलैण्ड स्थित भवन में आगामी 8 जुलाई को भगवान महावीर कैंसर हाॅस्पीटल जयुपर के सहयोग से कैंसर जागरूकता एवं स्की्रनिंग शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें कैसंर विशेषज्ञ डाॅ. कमल किशोर लखेरा रोगियों की जांच करेंगे। समिति के उपाध्यक्ष धर्मेश जैन ने बताया कि ऐसे रोगी जिन्हें गांठ, लम्बी खांसी, मुंह से खून आना, मुंह में छाले, खाना निगलने में दिक्कत, श्वेत प्रदर या अन्य कोई लक्षण है तो वह अपनी जांच करवा सकते है
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved