Post Views 871
July 3, 2017
जिला कलक्टर ने सभी विभागों को दिए निर्देश
राजविकास, सम्पर्क पोर्टल एवं सीएम हैल्पलाइन से मिलेगी आमजन को राहत, संवेदनशील होकर काम करें सभी विभाग
अजमेर। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आमजन की समस्या के निराकरण के लिए संवेदनशील होकर कार्य करें। मुख्यमंत्री स्वयं इन कार्यों की माॅनिटरिंग कर रही हें। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं राजविकास की बैठक के जरिए समस्या समाधान हो रहा है। शीघ्र ही सीएम हैल्पलाइन से भी आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। अधिकारी संवेदनशील होकर समयबद्ध तरीके से आमजन को राहत प्रदान करें।
जिला कलक्टर गौरव गोयल ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आगामी दिनों में शुरू होने वाली सीएम हैल्पलाइन की तैयारी समय पर पूरी कर लें। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर अधिकारी नियुक्त किए जाने है। सभी विभाग हर स्तर पर नियुक्त होने वाले अधिकारी कर्मचारी को प्रशिक्षण दें। ताकि योजना के संबंध में उनकी जानकारी अद्यतन रहें। आमजन से जुड़े विभाग पानी, बिजली, सड़क, सफाई, अतिक्रमण, कृषि आदि से संबंधित समस्याएं ज्यादा रहती है। ऐसे सभी विभाग तैयारी करें कि फील्ड में उनकी तैयारी पूरी हो।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजे स्वयं प्रतिमाह राजविकास के जरिए वीडियो काॅन्फ्रंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों की समस्या समाधान की गति एवं गम्भीरता की जांच कर रही है। अधिकारी सम्पर्क पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लें। हर संभव प्रयास किया जाए कि समस्या की जानकारी मिलते ही नियत समय में उसका समाधान हो जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम हैल्पलाइन से संबंधित सभी तैयारियां एवं प्रशिक्षण समय पर पूरा कर लें। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved