Post Views 841
July 3, 2017
अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा त्रि-दिवसीय राज्यस्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन ०५ जुलाई से ०७ जुलाई तक राजकीय जवाहर सीनियर सैकण्डरी स्कूल में किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से ९,९०,००० रूपये की पुरस्कार राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जायेगी। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी ३३ जिलों से १२५ विद्यार्थी भाग लेंगे। ये वे विद्यार्थी है जो जिला स्तर पर आयोजित निबन्ध, आशुभाषण, क्विज, चित्र्कला और एकलगीत प्रतियोगिता में प्रथम रहे हैं।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि राजस्थान बोर्ड ने शिक्षा सत्र २०१६-१७ के प्रारम्भ में अपने से सम्बद्घ लगभग २९००० विद्यालयों के कक्षा ९ से १२ तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों के बौद्घिक एवं सृजनात्मक कौशल अभिवृद्घि के लिए इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में परिपत्र राज्य के सभी शिक्षा उपनिदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से भेजा था। इन सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के दो स्तर यथा ब्लॉक और जिला पूर्व में आयोजित हो चुके है। जिला स्तर पर प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को १० माह के लिए पुरस्कार छात्रवृत्ति बोर्ड द्वारा दी जायेगी। प्रथम स्थान प्राप्तकत्र्ता प्रतियोगी को २५० रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्तकत्र्ता प्रतियोगी को २०० रूपये और तृतीय स्थान प्राप्तकत्र्ता प्रतियोगी को १५० रूपये प्रदान किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ बुधवार को सुबह ११.३० बजे होगा। प्रथम दिन आशुभाषण प्रतियोगिता होगी। आशुभाषण प्रतियोगिता में भारत के प्राचीन इतिहास, विकास सभ्यतायें, भाषा एवं संस्कृति, प्रदेश की अर्थव्यवस्थायें आदि विषय प्रतियोगियों को दिये जायेंगे। गुरूवार को निबन्ध, एकलगीत, क्विज और चित्रकला प्रतियोगिता होगी। शुक्रवार को समापन के अवसर पर पारितोषिक वितरण होगा। राज्य स्तर पर प्रथम रहे प्रतियोगी को २५००, द्वितीय रहे प्रतियोगी को २०००, और तृतीय रहे प्रतियोगी को १५०० रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved