For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106069625
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: भारी बारिश से हुए हादसे में मृतक के परिजनों व घायलों को राज्य सरकार दे तत्काल उचित मुआवजा |  Ajmer Breaking News: बुधवार दोपहर से हुई तेज बारिश से स्मार्ट सिटी पानी पानी हो गई। |  Ajmer Breaking News: मानसून की पहली बारिश में मेरवाड़ा स्टेट भागचंद जी की कोठी की दीवार का हिस्सा सड़क पर गिरा, |  Ajmer Breaking News: वार्ड 41 की पार्षद नीतू मिश्रा अपने पति रंजन शर्मा के साथ 6 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची, |  Ajmer Breaking News: अजमेर ऑनर किलिंग केस में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, सहदेव हत्याकांड में पुलिस ने हत्या के सहयोगी ओर चश्मदीद को पकड़ने में पाई मिली सफलता |  Ajmer Breaking News: अजमेर की डिग्गी बाज़ार में बुधवार अल सुबह 4 बजे फैंसी स्टोर में लगी भीषण आग ,लाखों रुपए का हुआ नुकसान , |  Ajmer Breaking News: मंदिरों की नगरी पुष्कर के परिक्रमा मार्ग स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर परशुरामद्वारा के पाटोत्सव पर आज अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये । |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में राजकीय आदर्श आवासीय वेद विद्यालय पुष्कर का शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र भवन का हुआ शिलान्यास,6 करोड की लागत से बनेगा क्षेत्रीय केन्द्र एवं मॉडल अध्ययन केन्द्र का भवन- प्रो. सोडाणी |  Ajmer Breaking News: प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा का पंचशील मुख्यालय में आत्मीय स्वागत, वर्मा ने उपभोक्ता संतुष्टि को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता | 

Andaze-e-bayan News:

October 12, 2017

अंदाजे बयां: सचिन का हवाई अड्डा !!! (सुरेन्द्र चतुर्वेदी )

अंदाजे बयां: अजमेर के कांग्रेसियों ने किशनगढ़ हवाई अड्डे के लोकार्पण पर किशनगढ़ में आतिशबाजी कर जश्न मनाया। उनका मानना है कि अजमेर एयरपोर्ट के लिए युवा नेता सचिन पायलट का हाथ ज्यादा है। उन्होंने ही यह सपना सबसे पहले देखा था

October 11, 2017

अंदाजे बयां: हवाई अड्डा खुल गया !!! (सुरेन्द्र चतुर्वेदी )

अंदाजे बयां:         हवाई अड्डा खुल गया।चील गाड़ी उड़ेंगी हवाई अड्डे पर ।अजमेर शहर में एयर बस चलेगी ।जहाँ शहर की तंग गलियों में फायर ब्रिगेड की दमकलें डैम तोड़ देती हैं वहां के लोग हवाई अड्डे हवाई अड्डों में उड़ेंगे । वाह !इलायची  भाई के शहर में हवाई अड्डा खुल गया है ।यह सपना तो कभी खुद ईलायची बाई ने भी नहीं देखा होगा ।ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि का निर्माण किया तब उन्होंने कहाँ  कल्पना की थी कि पुष्कर से कुछ ही दूरी पर उनके भक्तों को वायु यान छोड़ने आएंगे। यह तो वाकई कमाल हो गया।  मेरे कई फुकरे दोस्तों ने पहली बार चील गाड़ी का अनुभव प्राप्त करने के लिए पैसे उधार लेने शुरू कर दिए हैं ।देखना चाहते हैं कि अजमेर शहर आसमान से कैसा दिखता है ?पुष्कर में कैसा दिखता है तीर्थराज सरोवर? सावित्री माता का मंदिर या ओंकार सिंह लखावत जी का होटल ?  कैसी दिखती है ख्वाजा साहब की दरगाह और वे सड़कें  जहाँ  ज़रा ज़रा सी देर में जाम लग जाते हैं और स्वेत वेश धारी सिपाही जाम तोड़ने के लिए नीचे तक का जोर लगा देते हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो वालों से लड़ रहे लोग सब्जी मंडी में आलू गोभी के मोल भाव करते मतदाता या अस्पतालों के सामने बीमारी से जूझ रहे शहरवासी आखिर कैसे दीखते हैं ऊपर से? हवाई जहाज से जयपुर जाते वक्त बहुत कुछ देखने को मिलेगा मार्बल की मंडी जहाँ मार्बल पैदा ही नहीं होता। विधायक भागीरथ चौधरी का बंगला जहां बैठ कर उन्होंने हवाई अड्डा खुलवाने के लिए न जाने कित्ती बार अपनी धोती बंधी और खोली होगी।  मैं तो सच धन्य ही हो गया हूँ।अब  तो बस सरकार से यह गुजारिश है कि हवाई अड्डे तक सिटी बस भी चलवा दे।किशनगढ़ और अजमेर के ठेले वालों को भी वहां रोज़गार दे दे।सांसदों की तरह पार्षदों को भी निशुल्क यात्रा का सुख प्रदान कर दे।पत्रकारों को रोडवेज की तरह फ्री कर द

August 22, 2017

अंदाजे बयां: तब तलक़ उसके दर पे जलता हूँ, जब तलक़ वो बुझा नहीं देता

अंदाजे बयां: दर्द को आसरा नहीं देता, ज़ख्म लेकिन नया नहीं देता. जो वफ़ा मांग के तो ले जाता, मुझको वापस वफ़ा नहीं देता. डाल दी क़ायनात क़दमों में, फिर भी वो तो दुआ नहीं देता. तोड़ डाला हवाओं ने उसको, जो शजर अब हवा नहीं देता. मैं गुनाहों से दूर हूँ शायद , अब कोई भी सज़ा नहीं देता. जो मेरे घर पे रोज़ आता है, अपने घर का पता नहीं देता. दर्द अब दर्द भी नहीं देते, अब मज़ा भी मज़ा नहीं देता तब तलक़ उसके दर पे जलता हूँ, जब तलक़ वो बुझा नहीं देता.          सुरेन्द्र चतुर्वेदी