Post Views 11
October 12, 2017
सचिन का हवाई अड्डा
सुरेंद्र चतुर्वेदी
अजमेर के कांग्रेसियों ने किशनगढ़ हवाई अड्डे के लोकार्पण पर किशनगढ़ में आतिशबाजी कर जश्न मनाया। उनका मानना है कि अजमेर एयरपोर्ट के लिए युवा नेता सचिन पायलट का हाथ ज्यादा है। उन्होंने ही यह सपना सबसे पहले देखा था। जब मुझे मालूम हुआ तो मैंने भी गहन चिंतन किया। मुझे लगा की सच्ची में सचिन का हाथ ज्यादा है। उन्होंने सबसे पहले किशनगढ़ के पास हवाई अड्डा होने का सपना देखा था। अगर वह सत्ता में होते तो आज वही हवाई अड्डे का उद्धघाटन कर रहे होते ।काश !कांग्रेसियों ने इतनी मेहनत पहले की होती तो जीत जाते ।उनके हारने का दुख तब उतना नहीं हुआ जितना अब हो रहा है। मगर ये बात समझ में नहीं आ रही कि कांग्रेसी अब जश्न क्यों मना रहे हैं। क्या सिर्फ इसलिए क्योंकि नेताजी का सपना पूरा हो गया ।सपना कोई देखे पूरा कोई कर दे तो इसमें खुशी की क्या बात है ?
जवानी में मैंने भी एक सपना देखा था ।पड़ोस में रहने वाली युवती को अपने बच्चे की मां बनाने का । बहुत कोशिश की उससे शादी हो जाए और उसके बच्चे का पिता बनने का सम्मान मुझे प्राप्त हो ।मगर ऐसा हो ना सका उसका विवाह किसी दूसरे से हुआ और पता चला कि मेरा सपना तो पूरा हो गया मगर किसी दूसरे के कुशल प्रयासों से । दोस्तों अब ये बताओ कि क्या मैं जच्चा खाने के बाहर जाकर आतिशबाजी करूं मिठाई बांटू? जश्न मनाऊं।गर्व से कहूँ कि जो सपना हरामखोर ने पूरा किया वह मेरा है ।
हवाई अड्डा बन गया बड़ी बात है वरना 2 साल और ना पूरा होता तो मुमकिन है कि हवाई अड्डे का उदघाटन सचिन पायलट ही करते।क्या पता तब भा ज पा सरकार ना रहती। तब माता वसुंधरा कहती हवाई अड्डे का सारा काम हमने किया। उद्घाटन कांग्रेस ने कर दिया और यह भी वैसा ही होता जैसा मेरी चाहत के साथ हुआ होता। सपनों में जिसे मैं अपने बच्चे की मां बनाना चाहता था वह अगर बच्चा होने से जरा पहले मेरे पास आ जाती गर्भवती होकर ।बच्चा मेरे घर हो जाता । तब क्या मैं भी कहता की मेरा सपना पूरा हो गया।
यारों ज्यादा दिमाग पर जोर मत दो। कांग्रेस या भाजपा जिसने भी हवाई अड्डा बनाया बना दिया।अब तो बन गया न।जश्न मनाओ की अब हमारे लिए तैयार है।टिकेट खरीदो और उड़ो।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved