Post Views 781
June 16, 2017
रिपोर्टर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के चलते अब चिकित्सा शिक्षा विभाग जल्द ही बुंदेलखण्ड के विकास के लिए ललितपुर में मेडिकल कॉलेज खोलेगा। 200 बेड वाले जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाने की केंद्र की योजना के तहत प्रदेश सरकार प्रस्ताव लेकर केंद्र के दरवाजे पहुंचेगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड का दौरा किया था। इस दौरान वहां निर्देश दिए कि बुंदेलखंड में मेडिकल कालेज स्थापित किया जाए। लिहाजा वहां 100 एमबीबीएस सीट के साथ ललितपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने की अपनी इच्छा चिकित्सा शिक्षा विभाग के समक्ष प्रकट की।
इसके बाद ललितपुर के डीएम से वहां मेडिकल कालेज के लिए 10 एकड़ जमीन भी अधिग्रहीत करा ली। अब विभाग के अफसरों ने जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कालेज बनाने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय के पास प्रस्ताव भेजा है।
संकल्प को केन्द्रीय योजना के तहत पूरा करेगी सरकार
जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कालेज बनाने की योजना के केन्द्र सरकार 200 बेड वाले जिला अस्पताल को मेडिकल कालेज बनाने की मंजूरी देती है। इसमें मेडिकल कालेज खोलने में आने वाले खर्च का 75 केन्द्र और 25 राज्य उठाती है।
सीएम ने शाही ग्लोबल हास्पिटल का उद्घाटन किया और कहा कि डॉक्टर चिकित्सा को सेवा का माध्यम बनायें। देश में 5 लाख डॉक्टरों की जरूरत है जिसे तत्काल पूरा नहीं किया जा सकता।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved