Post Views 791
June 16, 2017
रिपोर्टर- यूपी के गोरखपुर में नगर पंचायत के केशोपुर में किराए का कमरा लेकर रह रहे युवक ने सौ नंबर पर डायल कर कहा कि उनकी प्रेमिका वापस कराओ। इसे लेकर पुलिस काफी देर तक परेशान रही। बाद में पता चला कि उसकी प्रेमिका दूसरे के साथ चली गई है तब पुलिस को राहत मिली।बुधवार को सौ नम्बर पर युवक ने फोन कर कहा कि उसकी प्रेमिका वापस कराओ, वरना वह अपनी जान दे देगा। पुलिस उसका पता पूछकर परेशान हो गई मगर उसने पता नहीं बताया। यही रट लगाता रहा कि प्रेमिका नहीं मिली तो अपनी जान दे देगा। मुश्किल से पुलिस ने उसकी मोबाइल की लोकेशन पता लगाई।किराए के आवास पर पहुंची तो पता चला कि सन्तकबीर नगर के महुली थाना क्षेत्र के प्रेमी प्रेमिका डेढ़ वर्ष पहले घर से भाग आए और कोर्ट मैरिज कर यहां रह रहे थे। कुछ दिन पहले प्रेमिका दूसरे युवक के करीब हो गई। मंगलवार की रात वह दूसरे युवक के साथ पहले प्रेमी को छोड़ कर चली गई।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved