Post Views 831
June 16, 2017
रिपोर्टर- सूबे के नगर विकास मंञी सुरेश खन्ना सुबह साढ़े नौ बजे रविंद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री के जनसम्पर्क कार्यालय पर जनसुनवाई करने पहुंचे। पीएमओ के अंदर प्रभारी मंत्री ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रविंद्र जायसवाल, नगर आयुक्त व जलकल-जलनिगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल मुद्दे पर चर्चा की। घंटे भर चली बैठक में सौरभ श्रीवास्तव ने पेयजल संकट लगातार बने रहने की शिकायत की। अस्सी, सोनारपुरा, बंगाली टोला, जंगमबाड़ी, मदनपुरा, रानीपुर, बजरडीहा, शिवुपुरवा, भदैनी, लहरतारा आदि इलाकों में लगातार दूषित पेयजल की बात आने पर मंत्री ने जलकल महाप्रबंधक बीके सिंह व नगर आयुक्त श्रीहरि प्रताप शाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब भी मैंं बनारस आता हूं तो पेयजल का संकट बरकरार रहता है। कहा कि किसी भी कीमत पर बरसात से पहले समाधान होना चाहिए। सख्त चेतावनी दी कि पानी को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved