Post Views 781
June 16, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें नीतीश जी और लालू जी की बेमेल जोड़ी को देखकर बड़ा आश्चर्य होता है। वे दरभंगा के राज मैदान में भाजपा के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री योगी ने कहा कि कल नीतीश जी यहां आए थे। यद्यपि मुझे जवाब नहीं देना चाहिए लेकिन जब मैं नीतीश जी -लालू जी की जोड़ी को देखता हूं तो मुझे लगता है कि कह रहीम कैसे निभे बेर-केर का संग। कहा कि बड़ा आश्चर्य होता है कि कैसे निभ रहा है ये। लेकिन ये बेमेल शादी बिहार को कहां ले जा रहा है? धरती माता ने यहां बारिश करके भले ही हमारे कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए व्यवधान पैदा कर दी, लेकिन साबित कर दिया है कि प्रकृति को भी ये बेमेल शादी बर्दाश्त नहीं। बिहार में एक सफाई अभियान चलने वाला है।
योगी आदित्यनाथ ने बिहार के नौजवानों से सत्ता परिवर्तन का वाहक बनने का आह्वान किया। कहा कि भाजपा आज बिहार के लिए आवश्यकता है। कहा, उन्होंने केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बिहार का चयन किया है। 2020 तक बार-बार बिहार प्रवास पर आएंगे। हर जिले में तब तक जाते रहेंगे, जबतक बिहार में भाजपा की सरकार का झंडा नहीं लहरा जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved