Post Views 881
June 16, 2017
रिपोर्टर- देश के भविष्य व आईआईटी के होनहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हैं। फिर चाहे नोटबंदी का फैसला हो या जीएसटी लागू करने की तैयारी। हर फैसले को जायज ठहराते हुए आईआईटी के टॉपरों ने कहा कि देश तरक्की की ओर अग्रसर है। उन्होंने यह बात भी मानी कि अब वह समय दूर नहीं है जब देश के होनहारों को विदेश जाना पड़ेगा।
आईआईटी कानपुर ने गुरुवार को अपना 50वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। समारोह में करीब 809 छात्रों को डिग्री दी गई। संसित पटनायक को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा नवनीत कश्यप को डायरेक्टर गोल्ड मेडल, पल्लव गोयल को डायरेक्टर गोल्ड मेडल, ऋचा अग्रवाल को रतन स्वरूप मेमोरियल प्राइज, राहुल शर्मा को केडेन्स गोल्ड मेडल, चंचल को केडेन्स गोल्ड मेडल व विग्नेश्वरन के को डॉ. शंकर दयाल शर्मा मेडल दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीक्षांत परेड के साथ हुआ। मुख्य अतिथि टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चन्द्रशेखरन का स्वागत आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर इंद्रनील मन्ना व अध्यक्षता कर रहे प्रो. पी बालाराम ने किया। सभी छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि देश में अब अवसरों की कमी नहीं होगी। देश लगातार तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के होनहारों की पूरे विश्व को जरूरत है। डिग्री लेने के बाद कुछ छात्रों ने एकेडमिक की ही राह को आगे बढ़ाने को कहा तो कुछ ने नई-नई रिसर्च कर दुनिया को कुछ नया देने की ठानी।
शुक्रवार को दीक्षांत समारोह के दूसरे दिन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग, यूएसए के प्रेसिडेंट डॉ. क्लेटन डेनियल मोटे जू मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएचयू के कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी होंगे। इस मौके पर पीटी ऊषा, प्रो. अजय कुमार सूद, प्रो. मृगांक सूर, डॉ. एमएस स्वामीनाथन को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
टॉपर के बोल
प्रेसिडेंट गोल्ड मेडलिस्ट संसित पटनायक बोले-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसला बहुत सही था। इससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। भ्रष्टाचार रुकेगा और काले धन रखने वाले लोगों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।
भागवानी देवी महेश्वरी गोल्ड मेडलिस्ट रिषिका अग्रवाल ने कहा- नरेंद्र मोदी की नीतियां देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा रही है। नोटबंदी का फैसला बिल्कुल ठीक था। इस बात को हर प्रधानमंत्री करना चाहता था, मगर हिम्मत नहीं कर सका।
केडेन्स गोल्ड मेडलिस्ट राहुल शर्मा बोले-मोदी की नीतियां बहुत अच्छी है। डिजिटल इंडिया से मेक इन इंडिया तक की योजनाएं देश को तरक्की पर ले जा रही है। अब यहां के होनहारों को तरक्की के लिए विदेश का रास्ता नहीं अपनाना पड़ेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved