For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102259431
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी |  Ajmer Breaking News: सिन्धी भाषा दिवस, विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने किया पोस्टर का विमोचन |  Ajmer Breaking News: सिन्धी युवा संगठन ने सिन्धी भाषा दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन |  Ajmer Breaking News: नसीराबाद सदर थाना में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी दिव्यांग ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दाफाश कर दिया है ।  | 

राजस्थान न्यूज़: विभागीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा सिविल सोसायटी एवं विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक 

Post Views 1591

June 15, 2017

जयपुर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव  राजीव सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में गुरूवार को शासन सचिवालय में सिविल सोसायटी एवं विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति एवं धरातल पर वास्तविक क्रियान्विति के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक में  ठाकुर ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना  अन्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वर्तमान व्यवस्था एवं लाभार्थियों को जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं के समाधान पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दूरस्थ इलाकों में संचार सुविधा के अभाव में पोस मशीन द्वारा बायोमेट्रिक प्रणाली से राशन सामग्री वितरण के क्रियान्वयन न होने की संभावना एवं समाधान के विकल्प के लिये सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये। 

शासन सचिव ने कहा कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर राशन सामग्री वितरण निगरानी समिति का गठन किया हुआ है जिसकी प्रभावी ढंग से माॅनिटरिंग की जायेगी ताकि उपभोक्ता स्थानीय स्तर पर अपनी समस्या का समाधान करा सके। उन्होने गेहूं के आॅनलाईन आवंटन एवं वितरण की सतत् निगरानी मुख्यालय से किये जाने के निर्देश एनआईसी प्रतिनिधियों को दिये। 

 ठाकुर ने मजदूर किसान शक्ति संगठन के  निखिलडे एवं अन्य प्रतिनिधियों से चर्चा एवं विचार-विमर्श के बाद निर्देश दिये कि प्रत्येक राशन की दुकान पर राशन सामग्री की उपलब्धता एवं वितरण को पारदर्शी बनाने के लिये सार्वजनिक स्थल पर हैल्पलाईन नम्बर एवं फ्लेक्स लगाये जायें। उन्होंने राज्य के ऐसे आवेदक जो एनएफएसए सूची में पात्रता रखते हुए भी लाभ उठाने से वंचित है उन्हें वास्तविक रूप से लाभान्वित किये जाने के लिये उपखण्ड स्तर की पूर्व निर्धारित प्रक्रिया की जगह अन्य विकल्पों पर गम्भीरतापूर्वक चर्चा की। सामाजिक अंकेक्षण पर जोर देते हुए  ठाकुर ने निदेशक, तकनीकी (एनआईसी) से कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की प्रत्येक प्रक्रिया को सार्वजनिक कर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। 

शासन सचिव ने कहा कि जो लोग उचित मूल्य दुकान पर राशन सामग्री लेने नहीं आते हैं उनकी सूची उचित मूल्य दुकान एवं ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्रों पर चस्पा करके सार्वजनिक की जायेगी। 

बैठक में  निखिलडे ने कहा कि निश्चित रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पोस मशीन द्वारा राशन वितरण से एक ओर जहां पारदर्शिता आई हैं वहीं राशन डीलर की जवाबदेही भी सुनिश्चित हो पाई है। 

बैठक में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पी.रमेश, वित्तीय सलाहकार उम्मेद सिंह, रा.रा.खाद्य नि.लि. के महाप्रबंधक (प्रशासन)  प्रीति माथुर, महाप्रबंधक (विपणन)  रेखा सांवरिया, जयपुर जिले के दोनों जिला रसद अधिकारियों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved